रविशंकर ने कहा- बिना बिहार के विकास के देश का नहीं होगा विकास

रविशंकर ने कहा- बिना बिहार के विकास के देश का नहीं होगा विकास

पटना : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बच चुका है। देश की सभी पार्टियां चुनाव रंग में आ गई है। साथ ही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो कल यानी चार अप्रैल को खत्म हो जाएगी। इस बीच एनडीए से पटना साहिब से बीजेपी के प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है।

बता दें सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर रहे हैं। उसी दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिना बिहार के विकास के देश का विकास नहीं होगा। साथ ही इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध क्यों कर रहे हैं। आपके विकास के एजेंडे में क्या किसी जाट के लोग या पूरा बिहार है।

उन्होंने विपक्ष को लेकर साफ कहा कि वैसे तो आप आने वाले नहीं हैं लेकिन जनता को लुभाने के लिए कुछ तो वादे कर लीजिए। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनका एजेंडा सिर्फ मोदी का विरोध है और बिहार के लोग इसे अच्छी तरह समझते हैं। भाजपा के नेता प्रसाद ने सवाल करते हुए आगे कहा कि महागठबंधन के विकास के एजेंडे बिहार के सभी लोग है या खास जाति के लोग है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग लालू प्रसाद की सरकार देखी है जब सड़कें उन्हीं इलाकों में बनती थी, जहां इनके वोटर थे। दूसरी ओर मोदी की सरकार में कोरोना का टीका सभी को दिया गया और राशन सभी को दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह समावेशी विकास है। हमने समावेशी विकास किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने लालू प्रसाद को परिवारवाद को लेकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे किसे मुख्यमंत्री बनाते है या किसे चुनाव लड़वाते हैं, यह उनका विषय है , लेकिन क्या साधारण कार्यकर्ता या साधारण विधायक को वे मुख्यमंत्री बनाने की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को छलते हैं। उनके दल में तो कई अल्पसंख्यक समाज के लोग हैं, क्या वे अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री बनाने की सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश परिवारवाद से चिढ़ रहा है।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हम प्रमाणिक विकास रखेंगे, जिसमें आर्थिक और सामाजिक विकास होगा और यह सिर्फ मोदी के अगुआई में ही आएगा। उन्होंने विकास योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि एन एच का जाल बिछा, पटना में मेट्रो का काम चल रहा है, वंदे भारत ट्रेन चली। प्रधानमंत्री कहते भी है कि अगर वे किसी योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं तो उद्घाटन भी वही करेंगे। आज पटना में गंगा नदी पर कई पुल बन रहे हैं।

उन्होंने राजद और कांग्रेस से विकास का एजेंडा को लेकर सवाल किया कि आपके पास क्या एजेंडा है। एनडीए बिहार के विकास का प्रमाणिक एजेंडा लेकर चल रहा है। विरोधियों को सीखने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि केवल संवैधानिक संस्थाओं पर अंगुली उठाने से नहीं होगा। उन्होंने विरोधियों के ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा कि लोग उनको वोट दें तो ईवीएम ठीक और हमें दे तो गलत। उन्होंने विरोधियों के फिजूल तर्क को हताशा बताते हुए कहा कि अगर लोग उन्हें वोट न दें तो हम क्या करें।

उन्होंने कहा कि मोदी जी आज गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आज हमारे पास नीति, नियत और नेता भी है। सनातन और प्रभु राम का सम्मान भी है। आज हमें भारत के लोकतंत्र पर नाज है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री कल बिहार के जमुई आएंगे और हम बिहार में 40 की 40 सीट पर जीत दर्ज करेंगे। इस प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, संजीव मिश्रा, उषा विद्यार्थि, अमित प्रकाश बबलू और धनन्जय गिरी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : गया पहुंचे रविशंकर प्रसाद, कहा- तेजस्वी को CM बनाने के लिए क्या नहीं किए लालू यादव

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार गौतम की रिपोर्ट 

Share with family and friends: