मधेपुरा : बेखौफ अपराधियों ने मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीपुर गांव से अपराधियों ने रविवार की संध्या एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। बच्चे के अपहरण के बाद परिजनों ने घटना की शिकायत आलमनगर थाने में दर्ज कराई। उसके बाद आलमनगर पुलिस ने घटना की शिकायत एसपी संदीप सिंह को दी। सूचना पाकर एसपी ने एसडीपीओ उदाकिशुनगंज अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। जिसमें आलमनगर, उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज थाने की पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को शामिल कर तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर घटना के महज 20 घंटे के अंदर अपहृत मासूम बच्चे को सकुशल पूर्णियां से बरामद कर लिया।
हिरासत में लिए गए 2 बदमाश, हो रही है पूछताछ – SP संदीप सिंह
पुलिस इस घटना को चुनौती में लेते हुए एसपी संदीप सिंह ने उदाकिशुनगंज थाने पहुंचकर एक प्रेस कांफ्रेंस जारी कर पत्रकारों को बताया कि उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार, आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन एवं उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों के सहयोग से अपहृत मासूम बच्चे को सकुशल बरामद किया जा सका। जिसमें पुलिस ने अपहरण की घटना में इस्तेमाल किए गए स्कार्पियो और दो मोबाइल समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए दो बदमाश मधेपुरा जिले के और एक खगड़िया जिले का बताया गया है।
अपराधियों के विरुद्ध पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है
घटना में अन्य शामिल अपराधियों के विरुद्ध पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के अंदर होगा। वहीं एसपी संदीप ने बताया कि यह अपहरण की घटना अपराधियों ने फिरौती के लिए किया था। जिसमें परिजनों के मोबाइल पर रविवार की देर रात सात लाख रुपए की मांग की थी। रुपए नहीं देने पर अपराधियों ने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी। बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद लोगों का एक बार फिर से पुलिस पर भरोसा जाग उठा है। जो महज 20 घंटे के अंदर दो वर्षीय मासूम बच्चे को सकुशल बरामद किया।
यह भी पढ़े : बोकारो से बरबिगहा ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights