रांची में नौकरी लगवाने के नाम पर 7.15 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रांची में नौकरी लगवाने के नाम पर 7.15 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रांची: रांची के धुमसा टोली निवासी पुरुषोत्तम नाग ने चुटिया थाना में 7.15 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जून 2023 में हरमू मुक्तिधाम निवासी संतोष कुमार ने उन्हें ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) में नौकरी दिलाने का वादा किया था।

संतोष ने दावा किया था कि उसके ईसीएल के वरीय अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं और वह पहले भी कई अभ्यर्थियों की संविदा पर नौकरी लगवा चुका है।

पुरुषोत्तम नाग ने अपने दोस्तों को इस बारे में बताया, और नौकरी की इच्छा जताने वाले कई दोस्तों को संतोष कुमार से मिलवाया।

संतोष ने सभी से पैसे की मांग की, जिसके बाद 7.15 लाख रुपए उसे दिए गए।

लेकिन जून 2024 के बाद से संतोष ने फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर पुरुषोत्तम नाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Share with family and friends: