पटना: राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पटना की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एक बार फिर पटना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत विभिन्न मामलों में 116 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान के दौरान हत्याकांड के दो, डकैती के आरोप में एक, हत्या के प्रयास के मामले में 10, पुलिस पर हमला मामले में 1, दहेज़ मृत्यु मामले में 2, महिला उत्पीड़न मामले में 1, शराब पीने के मामले में 23, अवैध शराब कारोबार मामले में 15 लोगों के साथ ही विभिन्न मामलों में 61 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने करीब 52 लीटर विदेशी शराब, 295 लीटर देशी शराब, 9 वाहन, 5 मोबाइल समेत करीब सात हजार रूपये नकद बरामद किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM Nitish के काम का नहीं है कोई जोर, कार्यकर्ता सम्मेलन में उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Police Police