Dhanbad: वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने वासेपुर, पांडरपाला, राहमतगंज और आसपास के इलाकों में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकरी के अनुसार यह छापेमारी एसएसपी धनबाद के निर्देश पर की जा रही है। जिसमें सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में कई थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
गैंगस्टर के नेटवर्क पर नकेल कसने की कोशिशः
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई रंगदारी वसूली, हत्या और धमकी जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल प्रिंस खान के गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के उद्देश्य से की जा रही है। धनबाद के व्यवसायी, कोयला ठेकेदार और व्यापारी लंबे समय से प्रिंस खान के गिरोह द्वारा वसूली और धमकी का सामना कर रहे हैं।
धनबाद से बाहर तक फैला नेटवर्कः
प्रिंस खान का नाम धनबाद के अपराध जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह न केवल धनबाद बल्कि राज्य के अन्य जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में भी अपना नेटवर्क फैला चुका है। उसके गिरोह के सदस्य हत्या, गोलीबारी, धमकी और रंगदारी वसूली जैसे अपराधों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि वासेपुर, आरा मोड़, पांडरपाला, सरायढेला और कई अन्य इलाकों में उसके गुर्गे सक्रिय हैं, जो उसके आदेश पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
Video Report : वासेपुर गैंगस्टर के इलाके में पुलिस की दबिश,प्रिंस खान के गुर्गों को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी
भानु मांझी एनकाउंटर से जुड़े तारः
कुछ दिन पहले ही धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह से जुड़े जमशेदपुर के गैंगस्टर भानु मांझी को तेतुलमारी इलाके में एनकाउंटर के दौरान पकड़ा था। भानु मांझी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि भानु मांझी से मिली जानकारी के आधार पर प्रिंस खान और उसके नेटवर्क के कई और राज सामने आ सकते हैं।
पुलिस की रणनीति और आगे की कार्रवाईः
जानकारी के अनुसार कि पुलिस अब प्रिंस खान के आर्थिक नेटवर्क और सहयोगियों की भी जांच में जुटी है। जिन लोगों ने गिरोह को आर्थिक या लॉजिस्टिक मदद दी है, उन पर भी एनडीपीएस और सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। धनबाद एसएसपी ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जल्द ही फरार प्रिंस खान को भी कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights




































