पलामू : पालमू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने ऑटो चालकों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं से रुबरु हुए. एसपी चंदन सिन्हा ने पहल करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 650 ऑटो चालकों के बीच मफलर, ग्लब्स और मिठाई का वितरण किया गया.
साथ ही एसपी ने ऑटो चालकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बिना लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलाएंगे. जिनके पास लाइसेंस नहीं है उनके लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए शहर के समाजसेवी की मदद से उन्हें 200 रुपए का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. साथ ही कोई भी ऑटो चालक किसी भी अपराधी को रंगदारी नहीं देगा. अगर ऐसी कोई मामला सामने आता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके.
सोमवार को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत ऑटो चालकों के साथ बातचीत करते हुए पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने उनकी समस्याओं को सुना. कार्यक्रम में ऑटो चालकों ने एसपी को बताया कि रेलवे पार्किंग में उनसे प्रति तीन घंटे के हिसाब से 60 रुपये वसूला जा रहा है. जबकि कई चौक चैराहों पर पार्किंग की समस्या है. जबकि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए उनसे दलाली स्वरूप हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं.
समस्याओं को सुनने के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी ऑटो चालकों से कहा कि वह किसी को भी रंगदारी नहीं दें. वे चुपचाप उन्हें इसकी सूचना दें, पलामू पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. रेलवे पार्किंग संबंधित मामले में डीआरएम से बातचीत हुई है कोई भी ऑटो चालक 40 रुपये से अधिक पार्किंग चार्ज नहीं दें. उन्होंने बताया कि पुलिस ऑटो चालकों के लिए पलामू में स्पेशल ड्राइविंग कैम्प का आयोजन करेगी. वे खुद इस कैम्प में मौजूद रहेंगे और ऑटो चालकों का लाइसेंस बनवाएंगे. कार्यक्रम में एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सार्जेंट मेजर अनीष मोमित कुजूर, टाउन थानेदार अरुण कुमार माहथा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट : संजीत यादव