Nirsa: निरसा विधानसभा क्षेत्र में स्थित मैथन सिरेमिक लिमिटेड फैक्ट्री से फैल रहे खतरनाक प्रदूषण ने स्थानीय लोगों की सेहत पर गंभीर असर डाला है। फैक्ट्री के आसपास शिवलीबाड़ी क्षेत्र की चार पंचायतों में करीब 70% लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
इस मुद्दे को लेकर झामुमो नेता व जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैक्ट्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री दो भागों में बंटी हुई है। एक में उच्च गुणवत्ता की ईंट और दूसरे में टीएमटी सरिया का निर्माण होता है।
गुलाम कुरैशी का आरोप है कि रात के समय चिमनी से खतरनाक केमिकल युक्त धुआं छोड़ा जाता है जिससे भारी प्रदूषण फैलता है। इतना ही नहीं, घर की छतों पर मोटी केमिकल परतें जम जाती हैं और फैक्ट्री द्वारा इन खतरों से निपटने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मजदूरों को उनका उचित वेतन नहीं दिया जाता, जिससे उनके जीवन स्तर पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
कुरैशी ने मांग की है कि सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करें, ताकि स्थानीय लोग स्वच्छ वातावरण में जीवन बिता सकें।
रिपोर्ट: आज़ाद अंसारी