पटना : जन सुराज पार्टी के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का Vanity Van को जब्त कर लिया गया है। जांच के लिए गांधी मैदान से पटना डीटीओ ऑफिस वैनिटी वैन को लाया गया। पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत परिवहन विभाग में वैनिटी वैन को लाया गया। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद Vanity Van को परिवहन विभाग के अधिकारी ले कर गए। पूरे अनशन के दौरान प्रशांत किशोर की ये Vanity Van खूब चर्चा में थी।
हालांकि से किस कारण से जब्त किया गया है, इस बारे में पुलिस या फिर डीटीओ किसी के भी तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी Vanity Van के काफी चर्च थे। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी Vanity Van के काफी चर्चे थे। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इस वैनिटी वैन में बेड, गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस वैनिटी वैन में आधुनिक वॉशरूम भी है।
यह भी देखें :
15 वाहन के साथ 43 लोगों के पुलिस ने हिरासत में लिया – पटना DM
पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि 43 लोगों को पुलिस ने हिरासत लिया। साथ ही डीएम ने बताया 15 वाहन को पुलिस ने जब्त किया। प्रशांत किशोर को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 43 लोगों में ज्यादातर कार्यकर्ता शामिल थे। कई दिनों से गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास बीपीएससी एक्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे।
यह भी पढ़े : फतुहा में प्रशांत किशोर का मेडिकल जांच करवा रही है पटना पुलिस
महीप राज और चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights