Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चैनपुर में गुंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा , ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर

चैनपुर में गुंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा , ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर कैमूर : जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बसावनपुर गांव में ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गांव के मुख्य पथ पर “स्कूल नहीं तो वोट नहीं” का बैनर लगाकर लोगों ने साफ कह दिया है —अब वादों से नहीं, हकीकत से काम चलेगा। आजादी के बाद से ना ही स्कूल बना ना ही आंगनबाड़ी केन्द्र ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां ना तो एक प्राथमिक विद्यालय बना ना ही आंगनबाड़ी केंद्र ।...

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में कूद गए हैं। वह थोड़ी देर पहले बिहार से समस्तीपुर से चुनाव कैंपेन की शुरुआत की। अब वह बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा के अलावा एनडीए घटक दल के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।इस चुनाव में NDA सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है - PM मोदी बेगूसराय...

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन व 9 कारतूस बरामद

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे भाइयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए हैं। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी संजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों...

प्रयागराज में नन्हीं छात्रा को ‘Bad Touch’ करने वाला प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, FIR दर्ज

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

प्रयागराज : प्रयागराज में नन्हीं छात्रा को ‘Bad Touch’ करने वाला प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, FIR दर्ज। यूपी के प्रयागराज में स्कूल के प्रधानाध्यापक के ‘बैड टच’ और गंदी बातों से पहली कक्षा में पढ़ने वाली नन्हीं उम्र की छात्रा गहरे सदमे हैं। नन्हीं छात्रा इस कदर डरी हुई है कि वह स्कूल नहीं जाना चाह रही।

पूरा मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह प्रकरण प्रयागराज स्थित कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल का है।

इस प्रकरण का भेद तब खुला जब सुबह कक्षा एक की छात्रा को उसकी मां स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थी, तभी वह फूट-फूटकर रोने लगी। फिर नन्हीं छात्रा ने अपनी मां को स्कूल के प्रधानाध्यापक के ‘बैड टच’ और गंदी बातों वाली पूरी घटना सुनाई।

सुनकर नन्हीं छात्रा की मां सन्नाटे में रह गई। फिर परिवारवालों को इसकी जानकारी तो मामला पुलिस तक पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत एक्शन चालू हुआ।

आज 164 में दर्ज होगा बच्ची का बयान…

पीड़ित नन्हीं छात्रा की उम्र 7 साल है। पुलिस को दी गई शिकायत में 7 वर्षीय नन्हीं छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बिटिया सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। मां का आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उसे ‘Bad Touch’ (गलत तरीके से स्पर्श) किया।

प्रधानाध्यापक ने नन्हीं छात्रा को अपने पास ही रुकने का दबाव डाला और कहा था कि बेटा आप अभी मेरे पास रहो, बाद में घर चली जाना। वह गलत बातें भी कर रहा था। नन्हीं छात्रा इस पूरी घटना से डरी हुई है।

इसी कारण घरवालों ने पीड़ित नन्हीं छात्रा को एक करीबी रिश्तेदार के यहां भेज दिया है। ASP  कर्नलगंज राजीव यादव का कहना है कि –‘…आज बुधवार को बच्ची का 164 का बयान होगा। …पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। …मामले की जांच की जा रही है। आरोपी प्रधानाध्यापक से पूछताछ शुरू कर दी गई है।’

प्रयागराज में नन्हीं छात्रा के साथ बैड टच की सांकेतिक फोटो
प्रयागराज में नन्हीं छात्रा के साथ Bad Touch की सांकेतिक फोटो

Bad Touch पीड़ित नन्हीं छात्रा ने मां को सुबकते बताया वाकया…

पीड़ित नन्हीं छात्रा की मां ने दर्ज कराए गए FIR में बताया है कि उनकी 7 वर्षीय बेटी कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक छात्रा है। रोजाना की तरह बीते  सोमवार को भी वह विद्यालय पढ़ने गई थी।

लेकिन स्कूल में प्रधानाध्यापक ने बच्ची को ‘Bad Touch’ (गलत तरीके से स्पर्श) किया और रोककर गंदी बातें कीं। उसके बाद वाले दिन की सुबह कक्षा एक की छात्रा को उसकी मां स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थी, तभी वह फूट-फूटकर रोने लगी।

सुबकते हुए मां से नन्हीं छात्रा बोली कि –‘…मम्मी अब मैं स्कूल नहीं जाऊंगी। …सर बहुत गंदे हैं। …कल सोमवार को छुट्टी के बाद अकेले मुझे रोक लिया। …’Bad Touch’ किया। …फिर गलत हरकत करते हुए गंदी-गंदी बातें कीं। …मेरा दूसरे स्कूल में नाम लिखवा दो।’ यह सुनते ही मां के पैरों तले जैसे जमीन खिसक गई।

प्रयागराज में नन्हीं छात्रा के साथ बैड टच की सांकेतिक फोटो
प्रयागराज में नन्हीं छात्रा के साथ बैड टच की सांकेतिक फोटो

प्रधानाध्यापक के ‘बैड टच’ वाली हरकत से सन्न है पीड़ित परिवार

प्रयागराज में नन्हीं छात्रा के साथ स्कूल में प्रधानाध्यापक के द्वारा की गई ‘बैड टच’ की हरकत पीड़ित परिवार सन्न है। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है। जिसे भी इसकी जानकारी मिली, वही आरोपी प्रधानाध्याक को सबक सिखाने की बात कह रहा है।

पुलिस ने किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने की सलाह दी है। पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को तुरंत हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध की जानकारी प्रेषित की जा रही है।

प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, पीड़ित नन्हीं छात्रा का परिवार शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहता है। बच्ची की मां ने बताया कि उनकी दो बेटी हैं, एक चार और दूसरी 7 साल की है। बच्ची के पिता जनसेवा केंद्र चलाते हैं।

बच्ची इस घिनौनी घटना (Bad Touch) के बारे में बताते हुए जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। इसलिए उसे उसके मौसी घर भेज दिया है। वहीं, पिता का कहना है कि स्कूल में ऐसी घटना होगी उनको यकीन नहीं था।

Related Posts

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल,...

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे...

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

गुप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा चालक 2 देश कट्टा व...

बेतिया : खबर बेतिया से है जहां मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ई-रिक्शा चालक को दो देशी कट्टा एवं चार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel