17 साल बाद झारखंड पात्रता परीक्षा के आयोजन की तैयारी

17 साल बाद झारखंड पात्रता परीक्षा के आयोजन की तैयारी

रांची:  राज्य में 17 साल बाद झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने जा रही है। जेट के आयोजन को लेकर जेपीएससी द्वारा हाई लेवल कमेटी (स्टेयरिंग कमेटी) आयोग अध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित की गई है। कमेटी की बैठक में  सदस्यों ने सुझाव दिया कि विषय वार आरक्षण की स्थिति क्लियर नहीं है।

एनटीए के साथ मीटिंग कर आरक्षण से संबंधित दिए गए सुझावों को क्लियर करने के साथ आवेदन आमंत्रित करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

बताते चलें कि स्टेयरिंग कमेटी में रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, डीएसपीएमयू के वीसी प्रो. तपन कुमार शांडिल्य, आरयू के प्रोफेसर डॉ. कुनिल कांदिर समेत अन्य सदस्य हैं।

बताते चलें कि राज्य में पहली बार झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2007 में झारखंड पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद दूसरी बार परीक्षा आयोजित होने जा रही है।

Share with family and friends: