गया: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे देश में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश भर में विभिन्न मंदिरों में कृष्ण पूजा करने वालों की भारी भीड़ जुट रही है। इस अवसर पर गया के इस्कॉन मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारी की जा रही है। सुबह से ही मंदिर में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं, और भक्त मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
इस्कॉन मंदिर के जगदीश श्याम दास ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण हम लोगों के लिए खास हैं। जिस तरह भगवान सूर्य पर हम सबके सामने प्रकट होते हैं तो ऐसे ही भगवान कृष्ण भी प्रकट होते हैं। यहां सुबह से विभिन्न कार्यक्रम जारी है।दिन भर कृष्ण कथा की जा रही है, रंग बिरंगे लाइटों से मंदिर को सजाया गया है। मध्य रात्रि को 56 भोग लगा कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Gujarat के द्वारिका मंदिर की तरह गया में विराजमान हैं कृष्णलला, 350 वर्ष…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
ISKCON Temple ISKCON Temple
ISKCON Temple