भागलपुर में श्रावणी मेला की तैयारी जोरों पर, Tourism and PHED विभाग कर रही विशेष तैयारी

Tourism and PHED

भागलपुर: श्रावणी मेला शुरू होने में महज 11 दिन बचे हैं। श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर के सुल्तानगंज में तैयारी जोरों से की जा रही है। भागलपुर के जिलाधिकारी के निर्देश पर पर्यटन विभाग के द्वारा धांधीबेलारी पंचायत में टेंट सिटी तैयार किया जा रहा है। टेंट सिटी में 200 कांवरियों के विश्राम के लिए बेड की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथी ही पीएचईडी विभाग की तरफ से सुल्तानगंज गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ तक युद्ध स्तर से तैयारी की जा रही है।

रास्ते में शौचालय, झरना, पानी की टंकी समेत अन्य जरुरी सुविधाओं की तैयारी की जा रही है। विभाग के द्वारा कांवरिया पथ की मररमति कार्य भी अंतिम चरण में है। इसके साथ ही नगर परिषद भी गंगा घाट एवं पूरे शहर को चमकाने के साथ चाक चौबंद व्यवस्था करने में जुटी हुई है।श्रावणी मेला के दौरान नमामि गंगे घाट पर मेला के उद्घाटन स्थल को भी सजाया जा रहा है।

सजने लगी है दुकानें
श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज में दुकानें भी सजने लगी है। सुल्तानगंज में दुकानें केसरियामय हो गई है। श्रावणी मेला शुरू होने से पहले से कांवरियों का आना शुरू हो गया है जिसको लेकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली है और श्रावणी मेला के दौरान बिकने वाली चीजों का स्टॉक पूरा कर लिया है।

यह भी पढ़ें- बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने Supreme Court के मुस्लिम महिलाओं को तलाक के बाद गुजारा भत्ता के निर्णय का किया स्वागत

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट

Tourism and PHED Tourism and PHED Tourism and PHED Tourism and PHED

Tourism and PHED

Share with family and friends: