Nawada में जमीनी विवाद में पुजारी परिवार की पिटाई, पुलिस जुटी जांच में

Nawada

नवादा: नवादा में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक पुजारी परिवार के साथ मारपीट की जिसमें महिला समेत कई लोग जख्मी हो गए। जख्मियों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। मामला नवादा के नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव की है जहां जमीनी विवाद के कारण दबंगों ने एक पुजारी परिवार की पिटाई कर दी। मारपीट में महिला समेत कई लोग जख्मी हैं। पीड़ित की पहचान मनोज गिरी के रूप में की गई।

घटना के बाद उन्होंने मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में पीड़ित मनोज गिरी ने बताया कि गांव के कुछ लोग रविवार की सुबह जबरन हमारे पैतृक जमीन पर कब्ज़ा करने पहुंचे। हमलोगों ने जब उनका विरोध किया तो उनलोगों ने कोई भी बात किये बगैर गाली गलौज और मारपीट करने लगे।

उन्होंने बताया कि मारपीट में मेरे साथ मेरी पत्नी दीप्ती देवी, रंजू देवी, पुत्र कन्हैया गिरी, कश्यप गिरी, केशव गिरी, भतीजा अमरनाथ गिरी, मोहित गिरी, मनीष गिरी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि विवादित जमीन एक मंदिर के समीप की जमीन है जो हमारे पूर्वजों को दान में मिला था। जमीन का हमारे पूर्वज के नाम खतियान भी है लेकिन दबंगों ने मेरा जमीन किसी को बेच दिया और जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि दबंगों ने हमारे खेत में लगे धान के फसल पर भी ट्रैक्टर चला कर फसल बर्बाद कर दिया। मामले की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- RJD ने पेश किया NCRB का डाटा, पूछा ‘जंगलराज पहले या अब…’

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Nawada Nawada Nawada

Nawada

Share with family and friends: