आरा : भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में शुक्रवार की शाम पंखे की कुंडी से लटका एक प्राइवेट गार्ड का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव में आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं परिजन द्वारा पत्नी से झगड़ा के बाद उसके द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव वार्ड नंबर-7 निवासी शिव शंकर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार सिंह है। वह उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित एक मॉल में प्राइवेट गार्ड का काम करता था।
आरा-सासाराम रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत
आरा सासाराम रेलखंड पर पर जिले के हसन बाजार ओपी क्षेत्र के पीरो स्टेशन एवं नोनार हाल्ट के बीच शुक्रवार के दोपहर ट्रेन से कटकर एक रोहतास निवासी युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी राम कृपाल साह का 26 वर्षीय पुत्र शशि प्रसाद उर्फ मोनू है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री आरोग्य योजना : प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट