Desk. लोकसभा से वन नेशन वन इलेक्शन बिल पास हो गया है। अब इसे जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में भेजा जाएगा। इस समिति में कांग्रेस से प्रियंका गांधी और मनीष तिवारी को शामिल किए जाने की संभावना है। प्रियंका गांधी हाल ही में हुए उपचुनाव में वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं। वहीं मनीष तिवारी भी कांग्रेस से लोकसभा सांसद हैं।
वन नेशन वन इलेक्शन बिल के लिए जेपीसी
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी में चर्चा के लिए जेडीयू सांसद संजय झा, समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव, टीडीपी के हरीश बालयोगी, डीएमके के पी विल्सन और सेल्वा गगापति, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और साकेत गोखले को भी शामिल किये जाने की संभावना है।
बता दें कि, अगले तीन दिनों में 31 सदस्यीय इस समिति का गठन करना होगा। यह समिति वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रस्तावित संशोधनों की जांच करेगी और हितधारकों से परामर्श करेगी। बिलों की समीक्षा करने के लिए 90 दिन होंगे। हालांकि, इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस समिति की अध्यक्षता बीजेपी के कोई सांसद कर सकते हैं।
बिल लोकसभा से पास
विपक्ष के विरोध के बीच मंगलवार को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक साथ चुनाव कराने के लिए संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया गया था। विधेयक को निचले सदन लोकसभा में में स्वीकार किया गया। पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। विपक्ष ने एकजुट होकर इस कदम की आलोचना की है और कहा है कि इससे सत्ता का केंद्रीकरण होगा और राज्यों की स्वायत्तता का उल्लंघन होगा।