गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरपुर : मुज़फ्फरपुर जिले के सदर थाना के खबड़ा में एक विवाह भवन के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने देर शाम प्रॉपर्टी डीलर प्रभात कुमार के 15 वर्षीय पुत्र और प्रियांशु कुमार व 35 वर्षीय भाई सुदर्शन कुमार को गोली मार दी. दोनों के पेट में गोली लगी है. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर प्रभात ओझा के सिर पर पिस्टल की बट से प्रहार कर गंभीर रूप में घायल कर दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से 5 गोली का खोखा समेत मैगजीन बरामद की है, वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है. तीनों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, डीएसपी नगर रामनरेश पासवान और सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्र ने घटनास्थल पर छानबीन की. अस्पताल जाकर घायलों का बयान लिया. घटना शाम करीब सात बजे की है.
इस घटना का कारण पट्टीदार से जमीन विवाद बताया जा रहा है. घायल प्रभात कुमार ने बताया कि खबड़ा गांव में ही नया घर बन रहा है. छत की ढलाई कराने के बाद मजदूरों को भुगतान कर रहा था. भाई और पुत्र बाइक से टीवी मैकेनिक को लाने जा रहे थे. इसी दौरान भाई सुदर्शन ने कॉल कर गोली मारे जाने की जानकारी दी. भागते हुए सड़क पर आया. तभी सामने से बाइक सवार अपराधी आते दिखे. घेरना चाहा तो पीछे बैठे अपराधी ने पिस्टल की बट से मारा और बाइक से ठोकर मारकर गिरा दिया और भाग गया.
वहीं मामले में सदर थाना के प्रभारी सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है. जिसके बाद से पुलिस घायल के भी बयान के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है. मौके से गोली का खोखा बरामद किया गया है. प्रथम दृश्य यह मामला जमीनी विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट : विशाल
Chhapra : ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने लूटे लाखों के आभूषण