Pryiyanka Gandhi ने चुनावी सियासत में नामांकन से किया आगाज, मौजूद रहीं मां सोनिया, भाई राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

वायनाड में बुधवार को लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करतीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी।

डिजीटल डेस्क: Pryiyanka Gandhi ने चुनावी सियासत में नामांकन से किया आगाज, मौजूद रहीं मां सोनिया, भाई राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे। आखिरकार बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर Pryiyanka Gandhi ने बहुप्रतीक्षित अपने चुनावी सियासत का आगाज कर दिया।

इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे। इनके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे हुए थे। वायनाड में मतदान 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

राहुल की घोषणा – Pryiyanka जीतीं तो वायनाड के होंगे दो सांसद

कांग्रेस नेत्री Pryiyanka Gandhi ने बुधवार को केरल के वायनाड में नामांकन करने से पहले रोड शो किया और जनसभा भी की। इस सभा को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी संबोधित किया।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि -‘Pryiyanka Gandhi जीतीं तो वायनाड के दो सांसद होंगे। मैं वायनाड के लोगों का अनौपचारिक सांसद रहूंगा। एक बार जब बहन Pryiyanka Gandhi जीत जाएंगी, तो वायनाड के लोगों के पास संसद में प्रतिनिधित्व करने के लिए उनके सहित दो सांसद होंगे।

…मैं वायनाड के लोगों का अनौपचारिक सांसद रहूंगा। Pryiyanka Gandhi के खिलाफ वायनाड सीट से वाम गठबंधन एलडीएफ के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भाजपा की नाव्या हरिदास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी’।

प्रियंका गांधी।
प्रियंका गांधी।

नामांकन से पहले Pryiyanka Gandhi बोलीं – राजनीति में है 35 सालों का अनुभव…

Pryiyanka Gandhi ने वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करके अपनी चुनावी पारी का आगाज करने के दौरान अहम बात कही।

Pryiyanka Gandhi बोलीं कि उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है। इसकी वजह बताते हुए Pryiyanka Gandhi बोलीं कि वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ 17 साल की उम्र में पहली बार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई थीं।

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले कलपेट्टा में हुई एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए Pryiyanka Gandhi ने कहा कि वह अपने पिता राजीव गांधी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल होने के बाद से 35 वर्षों में अपनी मां सोनिया गांधी, अपने भाई राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सहयोगियों के लिए प्रचार किया है।

बता दें कि Pryiyanka Gandhi के खिलाफ वायनाड सीट से वाम गठबंधन एलडीएफ के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भाजपा की नाव्या हरिदास चुनाव मैदान में हैं।

Share with family and friends: