राज्य के सात जिलों में आज से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान

रांची: राज्य के सात जिलों बोकारो, देवघर, गिरिडीह जामताड़ा, पाकुड, रामगढ़ और साहिबगंज में रविवार से पल्स पोलियो अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. नवजात शिशु से लेकर पांच साल तक 19.32 लाख बच्चों को ड्रॉप पिलाया जायेगा.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सभी जिलों में अभियान को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. सहिया वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से यह अभियान गांव-गांव में जाकर चलाया जायेगा, पोलियो बूथ के अलावा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी जायेगी.

भारत वर्ष 2014 में ही पोलियो मुक्त हो चुका है. लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी इसका वायरस मौजूद है, ये दोनों देश भारत के पड़ोसी है.इस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अचाव के लिए भारत में सतर्कता बरती जा रही है.

 

Share with family and friends: