पूर्णिया : मशाल खेल महोत्सव – पूर्णिया में आज से चार दिवसीय मशाल खेल महोत्सव की शुरुआत की गई। पूर्णियां के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका और जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर और बैलून उड़ाकर इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसमें जिले के सभी 14 प्रखंड के 12 सौ स्कूली छात्र-छात्रा शामिल हुए। इस दौरान राजस्थानी नृत्य और संगीत के साथ कई तरह के संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मशाल खेल महोत्सव : एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल व साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
वहीं खेल में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के योजनाएं चला रखी है। सरकार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ का अवसर भी दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चे-बच्चियां जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहराए यही मेरी शुभकामनाएं है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित पटना पश्चिमी क्षेत्र की छह योजनाओं का किया शिलान्यास…
श्याम नंदन की रिपोर्ट
Highlights