रांची. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘पेपर चोर’ वाले बयान पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “पेपर चोर तो वास्तव में आपके समर्थन से चल रही सरकार है, राहुल जी।” रघुवर दास ने झारखंड में चल रही झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में हर परीक्षा में पेपर लीक और घोटाले हो रहे हैं और इसका सीधा नुकसान युवाओं को हो रहा है।
राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाने साधते हुए बीजेपी को ‘पेपर चोर’ बताया था। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “आज BJP का दूसरा नाम है – पेपर चोर ! देशभर में बार-बार होने वाले पेपर लीक ने करोड़ों मेहनती युवाओं की ज़िंदगी और सपनों को तबाह कर दिया है।…” इसी के जवाब में रघुवर दास का यह बयान आया है।
राहुल गांधी पर रघुवर दास का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर पटलवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, “पेपर चोर तो वास्तव में आपके समर्थन से चल रही सरकार है राहुल जी। झारखंड में परीक्षा दर परीक्षा पेपर लीक और गड़बड़ियां हो रही हैं। छात्र और युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। झारखंड में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार में यह पाप लगातार हो रहा है। क्या इसका पाप आपको नहीं लगेगा?”
आगे उन्होंने लिखा, “झारखंड में परीक्षाओं में घोटाले और गड़बड़ी के तो सबूत भी सामने आ चुके हैं, लेकिन आपके गठबंधन वाली सरकार इसे दबाने का प्रयास कर रही है।”
Highlights