राहुल गांधी रांची में संविधान सम्मान समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

राहुल गांधी रांची में संविधान सम्मान समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
रांची: लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी आज  रांची पहुंचेंगे, जहां वे संविधान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी रांची यात्रा लगभग 3 घंटे 15 मिनट की होगी, जिसमें वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और अन्य सीनियर कांग्रेस नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

तेजस्वी यादव शुक्रवार रात को रांची पहुंच चुके हैं। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही बातचीत पर मीर ने बताया कि तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी, क्योंकि फॉर्मूला तय हो चुका है। उन्होंने कहा, “यह काम भी एक-दो दिनों में पूरा होगा। इंडिया गठबंधन का एक मात्र लक्ष्य चुनाव जीतना है।”

गुरुवार को सीएम आवास में कांग्रेस नेताओं और मुख्यमंत्री सोरेन के बीच लंबी चर्चा हुई थी। मीर ने पुष्टि की कि झामुमो और राजद के नेताओं से बातचीत चल रही है और सब कुछ ठीक है। नए पार्टनर के साथ भी बातचीत की योजना है, जिससे आगामी चुनावों के लिए सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा सकेगी।

Share with family and friends: