मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज यानी 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सूबे में नेता प्रतिपक्ष व महागठबंधन से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव साक्षा रैली कर रहे हैं। बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर राहुल आज पहली बार चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने कहा कि बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है।
ये आपकी सच्चाई है। नीतीश कुमार 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वो खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है? क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो।

मुजफ्फरपुर के सकरा में राहुल-तेजस्वी ने की रैली, सहनी सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद
मुजफ्फरपुर के सकरा में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक साथ सभा की। मुजफ्फरपुर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत के लिए सभा की। इस दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और लेफ्ट के नेता भी मौजूद थे। सबसे पहले सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि लालू यादव और राहुल गांधी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक अति पिछड़ा के बेटे को उप मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले सीएम हैं।
आने वाले समय में बिहार में बड़ा बदलाव होने वाला है – तेजस्वी यादव
राजद नेता व महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार में बड़ा बदलाव होने वाला है। आज सकरा की धरती से हम राहुल गांधी के साथ संकल्प लेते हैं कि अब नया बिहार बनाना है। साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 सालों से इन लोगों ने बिहार और सकरा को क्या दिया है। आज हर योजना में घूसखोरी है। बिहार में अपराध बढ़ गया है। कोई रोजगार नहीं है।

सकरा को कुछ कारखाना मिला है क्या? – तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। सकरा को कुछ कारखाना मिला है क्या? कोई अच्छा अस्पताल मिला होगा? कोई विश्वविद्यालय मिला होगा? लोगों को नौकरी रोजगार मिला होगा? केवल घूसखोरी बढ़ी है की नहीं? जो 20 साल में नहीं दिए वे अगले पांच साल में कहां से देंगे? वहीं सभा को संबोधित करते हुए मैं जिस भी स्टेट में जाता हूं वहां बिहार के लोग जरूर होते हैं।
बिहार के लोग हर शहर को बनाते हैं। बिहारी में इतनी ताकत है, वह हर जगह मेहनत करते हैं तो बिहार में क्यों नहीं। कुछ युवा मुझसे कह रहे थे कि बिहार में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है। 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं आज तक क्या किये। गौतम अडानी को एक रुपए में जमीन दे रहे हैं। आम जनता को कुछ नहीं मिला रहा है।

मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है, ‘मेड इन चाइना’ – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है। मेड इन चाइना। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है। जहां भी देखो, मेड इन चाइना है। हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए। मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए।
यह भी देखें :
हमें ऐसा बिहार चाहिए। यहां पर 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं। अपने आप को अति पिछड़ा कहते हैं, बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए इन्होंने पिछले 20 साल में क्या किया? क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं जहां आपको कुछ ना मिले?
यह भी पढ़े : राहुल गांधी की बिहार में चुनावी सभा ,दरभंगा और मुजफ्फरपुर में तेजस्वी के साथ मंच साझा करेंगे
Highlights




































