Friday, July 18, 2025

Related Posts

Rajmata Madhviraje Scindia’s Health Deteriorated : ज्योतिरादित्य की पत्नी मध्य प्रदेश से दिल्ली रवाना

[iprd_ads count="2"]

डिजीटल डेस्क :  Rajmata Madhviraje Scindia’s Health Deteriorated की खबर मिलते ही मध्य प्रदेश की सियासत में बुधवार को अजीब खामोशी बनी और ग्वालियर राजघराने में व्यग्रता वाली हलचल दिखी। गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबीयत फिर बिगड़ी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। उनके 2 मई तक के सियासी दौरे मध्य प्रदेश भाजपा की ओर से निरस्त कर दिए गए हैं।

Rajmata Madhviraje Scindia's Health Deteriorated : ज्योतिरादित्य की पत्नी मध्य प्रदेश से दिल्ली रवाना

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पिछले तीन माह से एम्स में इलाज चल रहा है। बुधवार को राजमाता माधवी राजे के अचानक एम्स अस्पताल में हालत बिगड़ने की सूचना मिली। इसके बाद प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उनके पास पहुंचने के लिए दिल्ली रवाना हुईं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे को सांस लेने में तकलीफ होने पर बीते 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। उनकी हालत नाजुक है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने खुद साझा की थी।

Rajmata Madhviraje Scindia’s Health Deteriorated :

बता दें कि 70 वर्षीय माधवी राजे लंबे समय से बीमार हैं। अब उनकी हालत नाजुक है। उन्हें उपचार के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है।  वह मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं। उनका परिवार वहां के राजघराने से जुड़ा रहा है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं। विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था। मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया। पहले उन्हें महारानी कहा जाता था। माधवराव के निधन के बाद उन्हें राजमाता कहा जाने लगा।

Rajmata Madhviraje Scindia’s Health Deteriorated :Rajmata Madhviraje Scindia’s Health Deteriorated :