NALANDA
नालंदा: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को विहिप नालंदा के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस साल रामनवमी शोभायात्रा को पूरे नालंदा जिले में स्थगित करने का निर्णय विश्व हिंदू परिषद द्वारा लिया गया है। विभाग संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा हर साल नालंदा में रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाती थी। इस बार भी हमलोगों द्वारा जिलाधिकारी को शोभायात्रा निकालने के लिए पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई थी। जिसे जिलाधिकारी ने अस्वीकृत कर दिया है। हम लोगों ने ढाई लाख लोगों की अनुमति मांगी थी।
यह भी पढ़ें- NALANDA में औंगारी धाम में सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ी भीड़, कोने कोने से जुटे हैं व्रती
जिला प्रशासन से 200 लोगों को जुलूस निकालने की अनुमति मिली
जिला प्रशासन की ओर से पिछले साल हुए केस का हवाला देते हुए लाइसेंस देने से मना कर दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई। इसमें 200 लोगों को जुलूस निकालने की अनुमति मिली। जिसमें 20 लोगों का आधार कार्ड देने की बात हुई। इनमें 20 लोगों को ही भरावपर से आगे जाने की अनुमति मिली थी।
इसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने इस साल किसी भी प्रखंड में रामनवमी शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है। पिछले साल रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद से जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन निकाली है। जिसमें एक जुलूस में 200 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें- JAMUI में राजनाथ सिंह- कहा ‘परिवार बढ़ाने के लिए नहीं देश को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं राजनीति’
घरों और मंदिरों में परंपरागत तौर पर रामोत्सव मानने की अपील
विभाग संयोजक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के बैनर तले हमारे कोई भी रामनवमी शोभा यात्रा पूरे नालंदा में नहीं निकलेगी। इस साल सभी अपने-अपने घरों और मंदिरों में परंपरागत तौर पर रामोत्सव मनाए। साथ ही बजरंग दल ने कहा कि 18 अप्रैल को प्रसाद चढ़ाने कुछ कार्यकर्ता बाबा मणिराम के अखाड़ा पर जाएंगे।
जिला प्रशासन की एक तरफा अड़ियल रवैया के कारण और शोभायात्रा के लिए लागू किए जाने वाले गाइडलाइन की अनुपालन असंभव हैं। इस मौके पर धीरज कुमार प्रांत सह प्रवर्तन प्रमुख, राम बहादुर सिंह प्रांत प्रशासनिक प्रमुख, कुंदन कुमार विभाग संयोजक, गौरव कुमार पूर्व विभाग संयोजक, जयराम सिंह प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख आदि मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
NALANDA
NALANDA
NALANDA