Ramgarh CBI Raid : रामगढ़ के सीसीएल गिद्दी ‘ए’ परियोजना में सीबीआई टीम के छापेमारी के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को सन्नाटा पसरा रहा। छापेमारी के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। कर्मचारी से लेकर कामगार तक सीबीआई की कार्रवाई पर अपने बातों को साझा कर रहे थे पर पूछने पर बोलने से कतरा रहे थे।
Highlights
ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल…
बताया जाता है कि बीते दिन 11 बजे से देर रात्रि 1 बजे तक लगभग 14 घंटे से सीबीआई के अधिकारियों ने सीसीएल अधिकारियों, कर्मचारियो, सेल समिति कुछ सदस्यो, लिपटरो, डीओ होल्डर से गहन पूछताछ किया। इस दौरान सीबीआई के हाथ कई अहम जानकारियां हाथ लगी है।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार…
Ramgarh CBI Raid : सेल से जुड़े कई कागजात जप्त
सूत्र बताते हैं कि सीसीएल गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, सुरक्षा अधिकारी सह डिस्पैच ऑफिसर अयोध्या करमाली, मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर, माइनिंग सरदार, सेल से जुड़े लोगों से एक एक कर कमरे में पूछताछ हुई। सीबीआई में कुछ अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल, सेल से जुड़े कागजात भी जप्त किए हैं। जिसका अनुसंधान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : पिता का पैसा ऑनलाइन गेम में गंवाने के बाद भरपाई के लिए बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, गिरफ्तार…
सीबीआई के लगातार एक सप्ताह बाद कार्रवाई से पूरे सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच हड़कंप व्याप्त है। बताया जाता है अनुसंधान पूरा होने के बाद कई अधिकारी कर्मचारी सेल से जुड़े लोगों के घोटाले में नाम उजागर हो सकते हैं। इससे काले कारनामे करने वाले लोगों के बीच दहशत का भी वातावरण है। इसमें कई लोगों के ऊपर गाज गिरने की भी संभावना है
Ramgarh CBI Raid पर रविकांत की रिपोर्ट–