पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और ईटीवी नेटवर्क के प्रमुख RamoJi Rao के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि रामोजी राव मीडिया जगत की बड़ी हस्ती माने जाते थे। वर्ष 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
उन्होंने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी। फिल्म जगत में अहम् योगदान के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड्स से भी नवाजा गया था। उनके निधन से पत्रकारिता और फिल्म जगत क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
कांग्रेस CWC और संसदीय दल की बैठक आज
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर और ETV के प्रमुख रामोजी राव का निधन, कई दिनों से थे बीमार
RAMOJI RAO RAMOJI RAO ramoji rao
Highlights

