Ranchi: नामकुम थाना क्षेत्र में जोरार बस्ती इलाके स्थित लीची बगान में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। इसमें एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना का अंजाम दिया गया है। उसकी पहचान शिखा देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना नामकुम पुलिस को दी गई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Highlights
Ranchi: घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
वहीं पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें महिला के साथ स्नैचिंग करते अपराधी देखे जा रहे हैं। इस दौरान महिला ने अपनी चेन को बचाने की पूरी कोशिश की कर रही है। इसकी वजह से उसके गले पर चोट के निशान भी पड़ गए हैं। हालांकि अपराधी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
Ranchi: मदद करने को कई नहीं आए सामने
बताया जा रहा है कि महिला के द्वारा चेन को जोर से पकड़ने की वजह से अपराधी सोने की चेन का आधा हिस्सा ही छीन पाया। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने काफी शोर भी मचाया, लेकिन आसपास के लोग अपराधियों को पकड़ने या उनकी मदद को सामने नहीं आए।