Ranchi Fire : राजधानी रांची के अपर बाजार इलाके में स्थित प्रसिद्ध गोविंद भंडार में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर भारी अफरातफरी मच गई, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Highlights
ये भी पढ़ें-Hazaribagh : मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, मंगलमय हनुमान-मंगलवारी जुलूस के साथ रामनवमी का आगाज…
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। गोविंद भंडार में अचानक से धुआं उठने के बाद दुकानदार और आसपास के लोग भयभीत हो गए। तत्काल स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन की कई गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँची और काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
Ranchi Fire : कई सामान जलकर राख
आग के कारण भंडार में रखे सामान को काफी नुकसान पहुँचा है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुकान में मौजूद अधिकांश सामान जलकर राख हो गया, जिसमें रसोई के सामान, घरेलू उपकरण, और अन्य वस्तुएं शामिल थी। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था, हालांकि इसकी पूरी जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें-Dhanbad : दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, हो गई फरार, फिर प्रेमी ने पति पर कर दिया चाकू से वार…
पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आग लगने के कारणों की पुष्टि की जाएगी। गोविंद भंडार के मालिक ने आग लगने के बाद आर्थिक नुकसान की आशंका जताई है। स्थानीय लोग और व्यापारी वर्ग प्रशासन से आग की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।