Ranchi- सुप्रियो भट्टाचार्य का ईडी पर तंज, ED का मतलब “End of democracy”

Ranchi- संथाल परगना के विभिन्न स्थानों पर ईडी की छापेमारी पर तंज कसते हुए झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि अब ईडी का मतलब इण्ड ऑफ डेमोक्रोसी हो गया है.  ईडी का सिर्फ रांची कार्यालय ही सक्रिय है, गोवाहाटी और मुम्बई का कार्यालय बंद कर दिया गया है.

किशनगंज से एमएलसी दिलीप जायसवाल के नजदीकी हीरा भगत के घर से पैसों की बरामदगी हुई है. लेकिन छापेमारी में भाजपा के विधान परिषद का नाम कहीं नहीं आया, भाजपा इस बात को जवाब दे कि वह दिलीप जायसवाल और हीरा भगत को जानती है या नहीं. सब तरफ ईडी की कार्रवाई को सीएम हेमंत से जोड़ कर देखा गया. किसी भी रेड को मुख्यमंत्री के जोड़ करने देखना एक बदनाम करने की साजिश है.

हेमंत सरकार को पचा नहीं पा रही है भाजपा

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को निशाने पर लेते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि निशिकांत दुबे पांच करोड़ की राशि बरामद होने का ट्विट करते हैं, लेकिन अखबारों में तीन करोड़ की खबर चलायी जाती है. सच्चाई क्या है, किसी को पता नहीं.  सच्चाई है कि भाजपा झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को बर्दास्त नहीं कर पा रही है. अर्जुन मुंडा की सरकार में मनरेगा घोटाला और रघुवर सरकार में उसे क्लीन चिट दे दी गयी. लेकिन यह पूरा मामला हेमंत सरकार में खुल गया.  

75 फीसदी से ज्यादा कोयला झारखंड समेत अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों से जाता है. लिहाजा, भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. भाजपा पर तंज कसते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा जहां सरकार जीतती है, वहां सरकार बनाती है और जहां नहीं जीतती है, वहां जरुर सरकार बनाती है.

डेमोक्रेसी को बचाने के लिए अब सामने आये पत्रकार

सुप्रियो भट्टाचार्य ने देश में संकट का हवाला देते पत्रकारों से डेमोक्रेसी को बचाने के लिए आगे आने का आह्ववान किया. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बंद केस को रिओपेन कर परेशान किया जा रहा है.

यहां यह भी बतला दें कि कल ईडी की टीम के द्वारा पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी की खबर आयी थी लेकिन आज सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि पंकज मिश्रा रुद्रप्रयाग से इलाज करवा कर लौट रहे हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 2 =