कटिहार: कटिहार रेल पुलिस में आर.एस.आई (2) पद में तैनात अर्जुन बेसरा को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है। 31 साल के बेदाग सेवा के लिए अर्जुन बेसरा को राष्ट्रपति सेवा पदक के लिए नामित किया गया है। विभागीय स्तर पर अब तक 120 अवार्ड से अर्जुन सम्मानित हो चुके हैं।
बिहार पुलिस के ये जवान मूल रूप से कटिहार बरारी विधानसभा के भगवती मंदिर के पास के रहने वाले हैं। अर्जुन इस पदक के मिलने से बेहद खुश हैं, वह कहते हैं सेवात्र` को इस तरह सम्मान मिलने की उम्मीद नहीं की ।
पुलिस विभाग में 31 साल के सेवा देने के बावजूद बेदाग रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बेहद कठिन है लेकिन वह खुश किस्मत है कि वह इसे हासिल कर पाए हैं, आगे इस पदक के लिए नाम चयनित होने से वह और गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही है।
वही उनके सहकर्मी वरीय अधिकारी अर्जुन बेसरा की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। कटिहार रेल पुलिस के इंस्पेक्टर कहते हैं कि इस कैटेगरी में आने के लिए 20 साल लगातार बेदाग होने पर ही इस पदक के लिए अप्लाई किया जा सकता है, ऐसे में 31 साल के बेदाग सेवा में मेरीटोरियस सर्विस के लिए कटिहार से अर्जुन बैसरा का चयन बेहद उत्साहजनक है।