गुमला में कार में बैठकर पिस्तौल लहराते हुए रील बनाना तीन युवकों को जेल पहुंचा गया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया.
Reel Ban Gayi Jail Trip गुमला: सोशल मीडिया पर रील बनाने के जुनून ने तीन युवकों को जेल पहुंचा दिया. मामला गुमला शहर का है, जहां तीन युवक कार में सवार होकर पिस्तौल लहराते हुए वीडियो बना रहे थे. इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में युवकों को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क, टावर चौक और मेन रोड इलाके में घूमते हुए हथियार दिखाते देखा गया.
वीडियो वायरल होते ही गुमला पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की पहचान की. गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम रौनक कुमार, आलोक सिंह और पवन सिंह बताए गए हैं.
Key Highlights:
गुमला में पिस्तौल लहराते हुए रील बनाना तीन युवकों को पड़ा भारी
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
आरोपी: रौनक कुमार, आलोक सिंह और पवन सिंह
पिस्तौल पवन सिंह की निकली, दोस्तों को दी थी शूट के लिए
तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
Reel Ban Gayi Jail Trip:
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वीडियो में इस्तेमाल की गई पिस्तौल पवन सिंह की थी. उसने रौनक को रील बनाने के लिए दी थी. इसके बाद रौनक ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
Reel Ban Gayi Jail Trip:
थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और पिस्तौल को जब्त कर लिया गया है. यह मामला आर्म्स एक्ट के उल्लंघन का पाया गया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने युवाओं को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ इस तरह की रील या वीडियो बनाना न केवल खतरनाक है बल्कि कानूनन अपराध भी है.
Highlights




































