Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

बिहार झारखंड में रिलायंस जियो का जलवा, जोड़े इतने नए मोबाइल ग्राहक

Desk. ट्राई ने अप्रैल 2025 का कंज्यूमर मार्केट शेयर का आंकड़ा जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार टॉप पर बना हुआ है। भारती एयरटेल समेत पब्लिक सेक्टर के बीएसएनएल को अपने मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। जबकि वोडा आइडिया को भी नए ग्राहक जोड़ने के मामले में अच्छी बढ़त मिली है।

अप्रैल 2025 में बिहार टेल्कम सर्किल में रिलायंस जियो ने रिकार्ड 03.75 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ा है। मार्च 2025 में जियो के पास 04 करोड़ 17 लाख 30 हजार 845 ग्राहक थे, जो अप्रैल में बढ़कर 04 करोड़ 21 लाख 06 हजार 190 हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार-झारखंड में बीते अप्रैल महीने में एयरटेल को 01.28 लाख से ज्यादा मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। मार्च 2025 में एयरटेल के पास 04 करोड़ 10 लाख 96 हजार 191 ग्राहक थे, जो अप्रैल में घटकर 04 करोड़ 09 लाख 67 हजार 773 हो गया है।

ट्राई रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को भी बीते अप्रैल महीने में 53 हजार 672 नए ग्राहकों की बढ़त मिली है। मार्च 2025 में वोडा-आइडिया के पास 77 लाख 27 हजार 548 ग्राहक थे, जो अप्रैल में बढ़कर 77 लाख 81 हजार 220 हो गया है।

अप्रैल 2025 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल को एकबार फिर झटका लगा है। बीएसएनएल ने बिहार सर्किल में 19 हजार 423 मौजूदा ग्राहकों को खोया है। मार्च 2025 में बीएसएनएल के पास 57 लाख 71 हजार 775 ग्राहक थे, जो अप्रैल में घटकर 57 लाख 52 हजार 352 रह गया है।

अप्रैल की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बिहार टेल्कम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में 02 लाख 81 हजार 176 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं। इस बढ़त के साथ ही बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 57.37 फीसदी तक पहुंची है, जो देशभर में सबसे कम है।

TRAI रिपोर्ट में जारी 5G FWA के आंकड़े बताते हैं कि इस सेगमेंट में रिलायंस जियो का 90 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर है। जाहिर है मोबाइल टेली डेंसिटी में पिछड़ने के बावजूद बिहार झारखंड 5G फिक्स वायरलेश एक्सेस सेगमेंट में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत कई दूसरे टेलकम सर्किल से आगे है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe