Garhwa : जिले में धर्म परिवर्तन कराने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रंका पुलिस ने बुधवार को गिरोह के सरगना बिपिन बिहारी प्रधान को उसके चार सहयोगियों के साथ हिरासत में लिया है। आरोपी लंबे समय से जिले के ग्रामीण इलाकों में सेवा और प्रार्थना के बहाने लोगों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराने में जुटा था।
तीन सालों से कर रहा था धर्म प्रचार –
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिपिन बिहारी प्रधान, जो कि ओडिशा के रायगढ़ा जिले का निवासी है, पिछले तीन सालों से नगर उंटारी थाना क्षेत्र के तुलसीदामर गांव में रह रहा था। इस दौरान उसने स्थानीय लोगों के बीच “सेवा भावना” के नाम पर खुद की पैठ बनाई। वह गरीब, अशिक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मदद के नाम पर अपने प्रभाव में लेता था और फिर उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करता था।
संस्था का नेटवर्क और मिशनरी लिंक –
जांच में सामने आया है कि बिपिन बिहारी को “फ्रेंड्स मिशनरी प्रेयर बैंड (Friends Missionary Prayer Band)” नामक संस्था ने झारखंड भेजा था। इस संस्था का प्रधान मुख्यालय चेन्नई में और राज्य स्तरीय कार्यालय साहेबगंज में है।
बताया जाता है कि यह संस्था झारखंड के कई जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सेवा और धार्मिक प्रचार से जुड़ी गतिविधियां चला रही है। पुलिस अब इस संस्था की स्थानीय भूमिका और उसके संपर्क सूत्रों की भी जांच कर रही है।
कैसे हुआ खुलासा –
बुधवार की सुबह बिपिन बिहारी प्रधान अपने दल के चार सदस्यों के साथ रंका शहर के समीप सुकुलडीह टोले में पहुंचा था। वहां बबन घासी के घर पर ग्रामीणों के बीच प्रार्थना सभा पर प्रचार किया जा रहा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने रंका थाना पुलिस को सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और बिपिन बिहारी प्रधान सहित सभी पांचों लोगों सहित मेजबान बबन घासी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई –
रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) रोहित रंजन सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह समूह पिछले कई महीनों से गढ़वा, पलामू और लातेहार जिलों में सक्रिय था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इनके तार अन्य जिलों में चल रहे इसी तरह के धर्म प्रचार अभियानों से जुड़े हैं। अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ पूरी होने के बाद गिरोह के नेटवर्क का खुलासा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में हलचल और सतर्कता –
इस घटना के बाद पूरे गढ़वा जिले में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोग जहां पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में ऐसे संगठनों की गतिविधियों को लेकर सतर्कता बरतने की मांग भी उठने लगी है।
पुलिस प्रशासन ने भी ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी अज्ञात समूह या संस्था द्वारा धर्म परिवर्तन या किसी धर्म विशेष के प्रचार की कोशिश की जाती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
रिपोर्टः आकाश
Highlights



































