Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

RJD कार्यकर्ता का सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के महर्षि मेंही सदन बिहारीगंज में राजद कार्यकर्ता का सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहारीगंज विधानसभा के सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में राजद के कई विधायक और पूर्व सांसद शामिल हुए। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने बिहार में लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री काल को पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, वंचित और अल्पसंख्यकों का स्वर्णकाल बताया।

RJD कार्यकर्ता का सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन

BJP नीत की सरकार देश में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के लिए खतरा बन गई है

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के गरीब गुरबों के लिए किए जा रहे काम और उसके उत्थान के प्रयास को रोकने के लिए ही साजिश के तहत उन्हें जेल में डाला गया और उन्हें बदनाम किया गया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा नीत की सरकार देश में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के लिए खतरा बन गई है। देश के प्रधानमंत्री मुट्ठी भर पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं।उन्होंने बिहार के नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में गरीब- मजदूरों को रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश पलायन करना पड़ रहा है।

यह भी देखें :

जब महागठबंधन की सरकार थी तब 5 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया गया था

उन्होंने तेजस्वी यादव के 17 महीनों के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि बीते कुछ महीनों में जब महागठबंधन की सरकार थी तब पांच लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया गया था। इस कार्यक्रम में बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी और नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल यादव आदि मौजूद रहे। सामाजिक न्याय पर चर्चा कार्यक्रम में कॉल हाई पट्टी डुमरिया के पूर्व मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव ने भी सैकड़ों लोगों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।

यह भी पढ़े : तेजस्वी ने कहा- गृह मंत्री को लिखेंगे चिट्टी, कहेंगे कोई भी जवान हो उसे मिले शहीद का दर्जा

रमण कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...