भोजपुर: आरा लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। मतदान को लेकर सभी दल क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में लगे हुए हैं। आरा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद और एनडीए की तरफ से भाजपा के आर के सिंह अपना नामांकन 7 मई को दाखिल करेंगे।
एनडीए के आरा लोकसभा मीडिया प्रभारी सह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री आर सिंह के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और एनडीए के घटक दलों के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। नामांकन के पश्चात आरा में रोड शो भी आयोजित की जाएगी साथ ही वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एक जनसभा भी आयोजित की जाएगी। जनसभा में एनडीए के नेता जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- VOTING के मतदान को लेकर मधेपुरा प्रशासन है तैयार, लोगों से भयमुक्त हो कर मतदान की अपील
RK SINGH RK SINGH RK SINGH
RK SINGH
Highlights