Godda: जिले से मानवीयता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। महागामा–मेहरमा NH-133 पर घोरीचक पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। वह तड़प रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोग मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने में व्यस्त रहे।
समाजसेवी निरंजन यादव ने बचाई जानः
हादसे के कुछ मिनटों तक घायल युवक सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। भीड़ में से कोई भी उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं कर रहा था। कई लोग तमाशबीन बने घटनास्थल पर खड़े रहे। इसी दौरान परसा गांव के समाजसेवी निरंजन यादव वहां से गुजर रहे थे। स्थिति देखकर उनका दिल पसीज गया। उन्होंने बिना देर किए अपनी वाहन रोकी और घायल युवक को उठाकर अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा पहुंचाया। जहां उसका इलाज शुरू कराया गया।
रिपोर्टः प्रिंस यादव
Highlights















