Friday, August 29, 2025

Related Posts

किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सड़क जाम, आक्रोशित लोगों ने…

पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंग रेप और हत्या मामले में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने मनेर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला के समीप एनएच 30 को जाम कर आगजनी की और जम कर बवाल किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी भी की।

सड़क जाम और आगजनी की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिल कर शोक प्रकट किया और प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये। हालांकि इस दौरान लोग काफी आक्रोशित थे और पुलिस की लाख समझाइश के बावजूद मानने के लिए तैयार नहीं थे। लोगों ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाये।

यह भी पढ़ें – सचिन पायलट भी पहुंचे वोटर अधिकार यात्रा में, कहा ‘सवाल चुनाव आयोग से करते हैं तो जवाब…’

लोगों ने करीब 3 घंटे तक एनएच जाम रखा। बाद में स्थानीय समाजसेवी और पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क जाम खत्म हुआ। सड़क जाम के दौरान एनएच पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। बता दें कि आजादनगर की एक किशोर दो दिन पहले जलावन लाने के लिए बगीचे की तरफ गई थी जिसके बाद वह लापता हो गई। बाद में उसका शव बगीचे में ही एक पेड़ से लटका हुआ मिला।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   ऑपरेशन फायरवॉल से नवादा में हड़कंप, पुलिस ने एक बार फिर…

पटना से विशाल कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe