CM NITISH के लालू परिवार पर हमला पर रोहिणी का पलटवार, कहा…

CM NITISH

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने एक सनसीखेज दावा किया है। रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है और कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलेंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश एक बार फिर पाला बदलने के लिए बेचैन हैं, लेकिन इस बार हमारे घर पर उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा हुआ है। वहीं रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश के लालू पर बच्चों वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे पापा के नौ बच्चे हैं और नीतीश कुमार के एक हैं तो ये उनकी गलती है क्या? बता दें कि चुनावी सभाओं में सीएम नीतीश परिवारवाद के नाम पर लालू परिवार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं और लालू के बच्चों और परिवार के राजनीति में आने को लेकर हमला करते रहे हैं।

रोहिणी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आगे कहा कि यहां पिछले 20 वर्षों से उनकी सरकार है। वे कभी इधर जाते हैं तो कभी उधर पलटते हैं। जब ईडी सीबीआई टाइट करती है तो भाग के इधर आते हैं कि भैया बचा लो। अभी फिर उधर टाइट किया है तो इधर आने की फ़िराक में लगे हुए हैं। रोहिणी ने आगे हमला करते हुए कहा कि इस बार सीएम नीतीश के लिए जनता भी नो एंट्री का बोर्ड लगा देगी और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

उमेश कुशवाहा ने कहा- खड़गे को चौथे चरण में याद आई बिहार की जनता

CM NITISH CM NITISH CM NITISH

CM NITISH

Share with family and friends: