डिजिटल डेस्क : औरंगजेब को RSS ने बताया अप्रासंगिक, नागपुर हिंसा के बाद अहम बयान। औरंगजेब के नाम पर बीते दिनों नागपुर में हुई हिंसा के बाद अब पहली बार RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने औरंंगजेब और नागपुर में हुई हिंसा पर सधी हुई टिप्पणी की है।
Highlights
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि – ‘…औरंगजेब प्रासंगिक नहीं है। …हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है’।
RSS ने की प्रेस कांफ्रेंस…
बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में इस समय मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। उसी क्रम में औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीते सोमवार की रात को नागपुर में जमकर हिंसा का तांडव मचा।
इसी बीच RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3 दिवसीय बैठक होने जा रही है। इसी के चलते अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मीडिया से मुखातिब होने पर सुनील आंबेकर से औरंगजेब को लेकर सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या अभी भी औरंगजेब प्रासंगिक है? इसी पर सुनील आंबेकर ने उक्त संयमित जवाब दिया।

बंगलुरु में शुरू हो रही RSS की 3 दिवसीय बैठक
बता दें कि RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3 दिवसीय बैठक 21 से 23 मार्च तक कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में शुरू होने जा रही है।
उसी क्रम में RSS की परंपरानुरूप आज 19 मार्च को इस बैठक को लेकर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से मुखातिब होने के दौरान RSS के प्रचार प्रमुख ने 3 दिवसीय होने वाली बैठक को लेकर जानकारी दी।
सुनील आंबेकर ने कहा कि- ‘RSS की इस बैठक में देश भर से प्रतिनिधि शामिल होंगे। संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हिस्सा बनेंगे। बैठक की शुरुआत 21 मार्च को सुबह 9 बजे होगी और 23 तारीख की शाम तक बैठक होगी। यह संघ की रचना में सबसे महत्वपूर्ण बैठक है।’

नागपुर हिंसा संबंधी सवालों पर RSS का सिर्फ संयमित जवाब
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3 दिवसीय बैठक के चलते मीडिया से मुखातिब होने के दौरान RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने नागपुर हिंसा और औरंगजेब को लेकर मीडिया की ओर पूछे गए सवालों को टाला नहीं।
सुनील आंबेकर ने RSS के चिरपरिचित अंदाज में इस संवेदनशील मुद्दे पर काफी सधा हुआ और संयमित जवाब दिया।
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि – ‘…किसी भी तरह की हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है। …पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है।
…पुलिस इसकी जांच कर रही है। …जहां तक मुगल शासक औरंगजेब की बात है तो वह प्रासंगिक नहीं है…।’