महाराष्ट्र : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। राणे ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कह दी थी। राणे के बयान पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना आक्रामक हो गई है।
मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में शिवसैनिकों के तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। राणे के खिलाफ करीब 36 जगह अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई हैं। नासिक स्थित बीजेपी के दफ्तर पर नारे लगाते हुए पत्थर फेंके गए। वहीं नारायण राणे के आवास के पास शिवसेना, बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। शिवसेना सांसद विनायक राउत ने राणे को केंद्रीय मंत्रीपद से हटाने तक की मांग कर दी।