Friday, August 29, 2025

Related Posts

सचिन पायलट भी पहुंचे वोटर अधिकार यात्रा में, कहा ‘सवाल चुनाव आयोग से करते हैं तो जवाब…’

दरभंगा: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को दरभंगा पहुंची। दरभंगा में राहुल गांधी का साथ देने के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा समेत एनडीए पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही कर्णाटक और अन्य राज्यों में वोट में हुई गड़बड़ियों का खुलासा किया है। जब हमलोग चुनाव आयोग से सीसीटीवी फूटेज मांगते हाँ तो चुनाव आयोग देना नहीं चाह रहा। चुनाव आयोग उस वीडियो फूटेज को डिलीट करने की कोशिश में जूता है।

सचिन पायलट ने कहा कि बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर लाखों लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया और उन्हें वोट देने से वंचित किया जा रहा है। इसी के विरोध में राहुल गांधी महागठबंधन के नेताओं के साथ मिल कर वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। पूरे देश में इस बात की चर्चा हो रही। चुनाव आयोग सवाल पूछने पर एफिडेविट मांग रहा और पारदर्शी तरीके से चुनाव आयोजित करवाए। चुनाव आयोग सारे गड़बड़ियों को छुपाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें – ऑपरेशन फायरवॉल से नवादा में हड़कंप, पुलिस ने एक बार फिर…

सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग से जो सवाल किया जा रहा है उसका पारदर्शी तरीके से जवाब नहीं दे रहा जबकि हमने उसकी चोरी भी पकड़ी और लोगों के सामने तथ्य रखे। उन्होंने भाजपा पर भी सवाल किया और कहा कि हमलोग सवाल चुनाव आयोग से करते हैं और उसका जवाब भाजपा के लोग देते हैं।

सचिन पायलट ने अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा 50% टैरिफ लगाये जाने पर कहा कि इस प्रकार का टैरिफ एशिया के किसी देश पर नहीं गया है। चीन हमसे ज्यादा तेल रूस से खरीदता हैं, उस पर भी इस प्रकार का टैरिफ नही लगाया गया है। हमारी सरकार की कूटनीति कमजोर रही। जिसका नतीजा है की 50% टैरिफ लगा है। इसका खामियाजा हमारे यहां के कुटीर उद्धोग में लगे लोगो को भुगतना पड़ेगा। सरकार को चाहिए था कि इनलोगो के लिए पहले ही पैकेज घोषित करना चाहिए था।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार में जल्द ही बनेगा एक और पॉवर प्लांट, PM मोदी कर सकते हैं शिलान्यास…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe