Saif Ali Khan को चोर ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

अभिनेता सैफ अली खान

डिजिटल डेस्क : Saif Ali Khan को चोर ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती ।  गुरूवार तड़के मुंबई में अभिनेता Saif Ali Khan पर चाकू से हमला हुआ है। यह हमला घर में घुसे चोर ने की जिसमें वह घायल हो गए। घरेलू स्टाफ ने  उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, Saif Ali Khan को चाकू के हमले में लगा घाव बहुत गंभीर नहीं है। Saif Ali Khan की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Saif Ali Khan पर हमला कर फरार हुआ …

बताया जा रहा है कि ये घटना गुरूवार तड़के करीब 3 बजे की है। बांद्रा के सतगुरु शरण में Saif Ali Khan के घर में एक चोर घुस गया था। इसी दौरान कुछ नौकर नींद से उठे और उन्होंने शोर मचाया। Saif Ali Khan की भी उसी क्रम में नींद टूटी तो अपने कमरे से बाहर आ गए।

Saif Ali Khan ने तुरंत चोर को दबोचने की कोशिश की लेकिन तभी चोर ने Saif Ali Khan पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए.ॉ। घर के नौकर और कुछ सदस्य सैफ को लीलावती अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया।

लीलावती अस्पताल से बताया गया कि Saif Ali Khan की हालत खतरे बाहर है। इस बीच घटना के बाद से Saif Ali Khan के घर में घुसा चोर भागने में कामायाब रहा। सूचना पाकर पहुंची फरार चोर की तलाश में जुटी है।

अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो
अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो

Saif Ali Khan शरीर पर 6 स्थानों पर जख्म, मुंबई के लीलावती अस्पताल का बयान…

इस बीच उपचाराधीन अभिनेता Saif Ali Khan की सेहत को लेकर मुंबई के  लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने कहा कि – ‘…सैफ के शरीर पर कुल छह घाव थे और उनमें से दो गहरे थे।  उनकी रीढ़ की हड्डी के पास एक घाव है। हम उनका इलाज कर रहे हैं। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका इलाज कर रहे हैं’।

घटना पर अभिनेता Saif Ali Khan की टीम ने कहा कि – ‘Saif Ali Khan के आवास पर चोरी की कोशिश की गई। वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी के दौर से गुजर रहे हैं। हम प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। Saif Ali Khan के बांद्रा के सतगुरु शरण घर में चोर घुसा था’। 

अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो
अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो

Saif Ali Khan पर हमला करने वाले चोर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस की टीमें…

Saif Ali Khan पर चाकू से हमले के बाद से फरार चोर का समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने में जुट गई है। जांच के क्रम में Saif Ali Khan के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

इस घटना पर मुंबई पुलिस ने अपने जारी बयान में कहा कि – ‘बीते देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता Saif Ali Khan के आवास में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस की। जब अभिनेता Saif Ali Khan ने हस्तक्षेप करने और उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने Saif Ali Khan पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। मामले की जांच की जा रही है। 

…Saif Ali Khan के घर में काम करने वाले और सुरक्षा में तैनात सेक्योरिटी स्टाफ के मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। Saif Ali Khan के घर के आसपास जितने भी पुलिस स्टेशन हैं, उन्हें घटना की जानकारी दी जा चुकी है। पुलिस की पहली प्राथमिकता चोर को पकड़ने की है’।

Share with family and friends: