सायरबांध समिति 40 साल से करता आ रहा है पूजा का आयोजन, इस बार भी है खास तैयारी

धनबादः कोयलांचल में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम और उत्साह से मनाने में श्रद्धालु लग गए हैं। इसके साथ ही छठ पूजा कमिटी छठ तालाब घाट को आकर्षक तरीके से सजावट कर रहे हैं। बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत डुमरा सायरबांध में पिछले 40 साल से 7 स्टार क्लब बेहतर तरीके से पूजा की तैयारी करता है। तालाब को चारों ओर से लाइट और फूलों से सजा रहे हैं। वहीं तालाब के बीच में भगवान भास्कर की प्रतिमा को स्थापित कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL क्रिकेटर आकाशदीप ने कहा- विश्व कप भारत ही जीतेगा

छठ घाट में सैकड़ो छठव्रती पहुंचते हैं। जिसके सुविधाओं पर कमिटी पूरा ध्यान देती है। दर्जनों सक्रिय सदस्य छठ घाट में तैनात रहते है, साथ ही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस बल की भी तैनाती की जाती है। वही कमिटी के सदस्यों ने कहा कि 40 साल से यहां छठ पूजा की जाती है। 7 स्टार क्लब के नाम से अभिभावकों ने इसे शुरू किया था। आज तीसरी पीढ़ी इसे सम्भाल रही है। कमिटी प्रत्येक साल बेहतर तरीके से पूजा करने का प्रयास करती है, जिसमें क्षेत्र के सभी का सहयोग मिलता है।

ये भी पढ़ें- JSSC परीक्षार्थी दलाल और बिचौलियों से रहें सावधान, आयोग ने जारी किया नोटिस

 

Share with family and friends: