पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव के ट्वीट पर पलटवार किया। चुनावी सभा से पटना वापस लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने लालू के ट्वीट पर पलटवार किया और कहा कि अब एलईडी का जमाना आ गया, लालटेन युग कहां है। लालू जी लगता है 10 वर्ष बाद जगे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी कह रहे थे कि संविधान खतरे में है तो लालू जी संविधान एकदम बचा हुआ है, आपके लिए आरक्षण सिर्फ आपका परिवार है।
अब तो आपने अपनी टूरिस्ट बेटी को भी मैदान में उतार दिया है। अब बताइये जो छपरा की बेटी है उसका क्या होगा। जिसे आपने घर से निकाल दिया, आपके पहले दारोगा राय प्रसाद जी बिहार के मुख्यमंत्री थे, उनकी पोती है। आपको अपनी बेटी आपको अच्छी लगती है लेकिन जो आपके घर में बेटी बन कर आई उसका बाल पकड़ कर घर से आपने बाहर कर दिया। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी की सभा के बाद लालू यादव ने एक ट्वीट किया था कि गुजरात से वाया दिल्ली बिहार आए एक आदमी लालटेन का बहुत प्रचार कर रहा है।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
LED
LED
LED
LED
Highlights