Saturday, September 27, 2025

Related Posts

बरही के संजय मेहता यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Barahi- बरही के युवा समाजसेवी और अधिवक्त संजय मेहता दुबई में

यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

16- 19 सितंबर तक दुबई में बेस्ट डिप्लोमेट्स के द्वारा आयोजित होने वाला

यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में संजय मेहता

170 देशों के प्रतिनिधियों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल एजेंडा पर चर्चा करेंगे संजय मेहता

Sanjay mehta 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
बरही के संजय मेहता यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

कॉन्फ्रेंस में संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल एजेंडा एवं लक्ष्यों के बिंदुओं पर

अलग- अलग देशों के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा- परिचर्चा के सत्र का आयोजन किया जा रहा है.

एवाईआइएमयूएन अरब यूथ इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाया जाने वाला कार्यक्रम है.

जिसमे दुनिया भर के अलग- अलग देशों के युवाओं का बतौर डेलीगेट्स चयन होता है.

जहाँ विभिन्न देशों के डेलीगेट्स के बीच संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय मंच पर संजय मेहता अपना विचार रख रहे हैं.

पूरे राज्य में युथ आइकॉन के रुप में रही है संजय की पहचान

पूरे देश एवं राज्य में इनकी पहचान युथ आइकॉन ऑफ झारखंड से होती है.

अब इनके प्रत‍िभा का जलवा संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देखने को मिल रहा है.

आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के साथ

संजय मेहता की एक तस्वीर भी सामने आयी है,

जिसमें वह राष्ट्रीय तिरंगा को मुख्यमंत्री और शिल्पी नेहा तिर्कीके साथ हाथ में लिए हुए है.

ब्राह्मणी व्यवस्था किसी बहुजन को सीएम देखना नहीं चाहती-राजरत्न अंबेडकर

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe