Saraikela : सरकार से बगावत कर नया अध्याय लिखने की यात्रा पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन खरसावां पहुंचे, जहां उन्होंने चांदनी चौक स्थित शहीद बेदी पर मत्था टेका और यहीं से नए अध्याय की शुरुआत करते हुए सबसे पहले कोल्हान के सभी 14 सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।
Saraikela : सड़क दुर्घटना में हो गई थी मौत
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री पिछले दिनों अपने एस्कॉर्ट में शामिल चालक विनय कुमार बान सिंह के सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पर खरसावां के भोया गांव पहुंचे थे। इससे पूर्व उन्होंने खरसावां बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।
वहीं भोया गांव पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री ने अमृत चालक विनय कुमार भान सिंह के परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूर्व मुख्यमंत्री के बड़े सुपुत्र सिमल सोरेन, छोटे पुत्र बबलू सोरेन, विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।