Saraikela : झारखंड सरकार में मंत्री रामदास सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आदिवासी बहुल गावों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जबतक बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित न करें उनके नेताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जाए। ये बयान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के गढ़ सरायकेला के कांड्रा में फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर कही।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : झांसा देकर बैंककर्मी को लगाया लाखों का चूना, मामला दर्ज…
Saraikela : सरना धर्म कोड बिल पास करे बीजेपी
उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद ही चुनाव में जाने की चुनौती दी है। पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को झारखंडियों की इतनी चिंता थी तो 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के बिल को स्वीकृति प्रदान कर दें, साथ ही सरना धर्म कोड बिल को भी स्वीकृति दिया जाए। तब हम समझ पाएंगे की बीजेपी और पीएम मोदी आदिवासियों की हितैषी है।
ये भी पढ़ें- Breaking : आदिवासी “हो” समाज के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री से की मुलाकात, 8वीं अनुसूची में…
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को पार्टी तोड़ने वाली पार्टी का गंभीर आरोप लगाया है। हमारी पार्टी के कई नेताओं को लालच देकर तोड़ने का काम कर रही है। बीजेपी में पहले से ही आधा दर्जन से भी ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री भरे पड़े हैं, ऐसे में बीजेपी में कौन सीएम का चेहरा होगा यह बताना चाहिए। आदिवासी नेता सीएम पद का चेहरा हो तभी यहां के आदिवासी गावों में उनके नेताओं को घुसने दिया जाएगा।
सरायकेला से बिरेन्द्र मंडल की रिपोर्ट—-
Highlights