Terrorists के साथ मुठभेड़ में सारण का लाल हुआ शहीद

Terrorists

सारण: बिहार छपरा का लाल जम्मू के अनंतनाग में आतंकी हमला में शहीद हो गया। शहीद की छपरा के लौंवा कला के दीपक यादव हैं। दीपक के शहीद होने की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि शहीद दीपक फ़ास्ट पारा स्पेशल फोर्स में हवलदार के रूप में पदस्थापित थे। दीपक के शहादत की खबर सुनते ही गांव के लोग शहीद के घर पर जुटने लगे।

गांव में अब शहीद के पार्थिव शरीर का इंतजार किया जा रहा है ताकि उन्हें अंतिम विदाई दी जा सके। विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय ने शहीद की शहादत पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि हमारे गांव का एक लाल देश के लिए कुर्बान हुआ है। देशसेवा के लिए दीपक का यह बलिदान हर देशवासी याद रखेंगे। बता दें कि जम्मू के अनंतनाग में शनिवार के साथ मुठभेड़ में दीपक शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें-  ट्रक ड्राइवर ने FCI के मैनेजर को मारी गोली

https://youtube.com/22scope

Terrorists Terrorists

Terrorists

Share with family and friends: