पटनाः बिहार में हीटवेव से बुरी तरह प्रभावित है. खास तौर से पटना में पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालात ये हैं कि सुबह 9-10 बजे ही सूरज की तपिश इतनी बढ़ जाती है कि घर से निकलना मुश्किल लगने लगता है. भीषण गर्मी और लू के हालात को देखते हुए पटना जिले के डीएम ने स्कूल बंद करने कै निर्देश दिया है. जिसके 24 जून तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है. सरकारी और निजी 12वीं तक के सभी स्कूल 24 जून तक तक बंद रहेंगे. इसके पहले जिले के सभी स्कूल 19 जून से स्कूल खुलना था