जमुई : छठ पर्व के मद्देनजर जमुई जिले के एसडीएम अभय कांत तिवारी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने बरमसिया काजबे पुल का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बरमसिया पुल की स्थिति चिंताजनक, जल्द भेजा जाएगा प्रोपोजल
निरीक्षण के दौरान एसडीएम तिवारी ने बताया कि बरमसिया पुल की स्थिति काफी गंभीर है, क्योंकि पुल हवा में लटका हुआ है और इसके गिरने का खतरा बना हुआ है। इस कारण छठ पर्व के दौरान पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुल को बचाने के लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं और इसका प्रस्ताव जल्द ही विभाग को भेजा जाएगा।
अवैध पटाखा विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई का निर्देश
पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम अभय कांत तिवारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट के आदेशानुसार, किसी को भी अवैध रूप से पटाखा बेचने की अनुमति नहीं है। जिनके पास लाइसेंस नहीं है, उन्हें तुरंत दुकान बंद कर देनी चाहिए, अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
अवैध अस्पतालों पर भी जारी है जांच
इसके अतिरिक्त, एसडीएम ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों की भी जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें :
पत्रकारों पर दर्ज हुए 107 मुकदमे पर भी बोले SDM
एसडीएम तिवारी से जब पत्रकारों पर दर्ज हुए 107 मुकदमों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी साझा की और कहा कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए।
छठ पर्व के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था
एसडीएम ने छठ घाटों पर भीड़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों पर जोर दिया और कहा कि छठ पर्व के दौरान सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़े : Jamui में ‘प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम में डीएम ने लोगों से की अपील…
ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट